![भाजपा शासित भोपाल जेल के आधे गार्ड तो मंत्री और अफसरों के यहां थे तैनात](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a36be68b79abdf2801cfb982bd921554.jpg)
भाजपा शासित भोपाल जेल के आधे गार्ड तो मंत्री और अफसरों के यहां थे तैनात
भोपाल के सेंट्रल जेल से सिमी के 8 आतंकवादियों के भागने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। 30 अक्टूबर के दिन जेल की सुरक्षा में तैनात 160 जेल प्रहरियों में से 80 जेल प्रहरी जेल के बाहर थे। ये लोग मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, महानिदेशक के बंगलों पर तैनात थे। भाजपा शासित मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चाैैहान मुख्यमंत्री हैं।