![बीएसएफ जवान गुरनाम सिंह शहीद, पिता ने पाक से चाही जंग](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f595bff0f226c9b31465d6e1af4bbbcf.jpg)
बीएसएफ जवान गुरनाम सिंह शहीद, पिता ने पाक से चाही जंग
जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन में हुई गोलीबारी में घायल बीएसएफ जवान गुरनाम सिंह शहीद हो गए है। उनकी शहादत पर गर्व करते हुए उनके पिता ने पाकिस्तान से जंग चाही है। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से इसकी अपील की है।