![मुंबई में भांजे के निकाह में स्काइप के जरिए शामिल होगा दाऊद इब्राहिम](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/67682fec5c63b50c1f3dc4fe2a608967.jpg)
मुंबई में भांजे के निकाह में स्काइप के जरिए शामिल होगा दाऊद इब्राहिम
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की भांजे की बुधवार को मुंबई में शादी है। सूत्रों के मुताबिक बहन के घर में होने वाली आखिरी शादी में दाऊद शामिल होगा। इसके लिए दाऊद और उसके गुर्गों के लिए परिवार ने खास इंतजाम किए हैं। पाकिस्तान में बैठा दाऊद अपने भांजे की शादी में स्काइप के जरिए शामिल होगा।