![मीडिया पर पाबंदी का नया दौर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/80261d81f9832b849850d5cad5c53391.jpg)
मीडिया पर पाबंदी का नया दौर
शासन-प्रशासन की खामियों को छिपाने के लिए यूं तो सरकारें गाहे-बगाहे प्रयास करती रहती हैं मगर ऐसा प्रयास दबे-छिपे ही किया जाता रहा है। कभी किसी सरकार ने शासन की खबरों को मीडिया तक पहुंचने के लिए ऐसा रास्ता नहीं अपनाया कि सरकारी विभागों में मीडिया को ही एक तरह से बैन कर दिया जाए।