![मणिपुर में 62 एनकाउंटर पर सुप्रीम कोर्ट ने दिए सीबीआई जांच के आदेश](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c39cf4ff39aaef31bf1e6efdf138283b.jpg)
मणिपुर में 62 एनकाउंटर पर सुप्रीम कोर्ट ने दिए सीबीआई जांच के आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर में हुए 62 एनकाउंटर मामले की सुनवाई करते हुए सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं। यह आदेश्ा अदालत ने पांच दर्जन से ज्यादा लोगों के इस एनकाउंटर पर फर्जी होने का शक बढ़ता देख कर दिया है।