बराक ओबामा ने अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में विदाई से पहले डोनाल्ड ट्रंप के आगामी प्रशासन में देश को उम्मीद का संदेश देते हुए अमेरिकियों को भरोसा दिलाया कि सब ठीक होगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि वह देश के बुनियादी मूल्यों को खतरा पैदा होने पर आवाज उठाएंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रेडियो और इंटरनेट पर देश के नाम आखिरी संबोधन में अपने को बेहतर राष्ट्रपति एवं बेहतर इंसान बनाने के लिए देशवासियों को धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने आठ साल के कार्यकाल में अमेरिकी जनता में ‘अच्छाई, संयम और उम्मीद’ देखी।