![याद रहेगी मां केे किरदारों में ममता भरने वाली छवि](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/17a1cec2030c40fd92695bf30f3ff932.jpg)
याद रहेगी मां केे किरदारों में ममता भरने वाली छवि
हिंदी सिनेमा के चाहने वालों के लिए अभिनेत्री रीमा लागू की मौत की खबर किसी सदमे से कम नहीं थी। सिने प्रेमियों ने इस खबर को अनमने भाव से स्वीकार कर लिया कि पिछले दो दशक तक मां की भूमिका के लिए पहचानी जाने वाली रीमा लागू अब इस दुनिया में नहीं रही हैं।