![आमिर को उम्मीद नोटबंदी से नहीं प्रभावित होगी दंगल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0eb9e60343af01684990c357871704a5.jpg)
आमिर को उम्मीद नोटबंदी से नहीं प्रभावित होगी दंगल
अभिनेता आमिर खान को उम्मीद है कि उनकी आगामी फिल्म दंगल सरकार के नोटबंदी के फैसले से प्रभावित नहीं होगी। गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद रीलीज हुई कई हिंदी फिल्मों के कारोबार पर बुरा असर पड़ा है।