आईपीएल-6 स्पॉट फिक्सिंग मामले में निचली अदालत द्वारा बरी किए जाने के फैसले के खिलाफ दिल्ली पुलिस की याचिका पर बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने निलंबित क्रिकेटर एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण और 33 अन्य से जवाब तलब किया।
दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में क्रिकेटर एस. श्रीशांत, अजित चंदीला और अंकित चव्हाण के साथ ही सभी 16 आरोपियों को आरोपों से बरी कर दिया। सभी को सबूतों के अभाव में बरी किया गया है।