![जया के जिक्र पर बिग बी बोले, दोस्त अमर सिंह कुछ भी कह सकते हैं](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5b34d4264312fca6ccbb76bbe1b7d09a.jpg)
जया के जिक्र पर बिग बी बोले, दोस्त अमर सिंह कुछ भी कह सकते हैं
बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा कि अमर सिंह उनके मित्र हैं और उन्हें कुछ भी कहने का अधिकार है। बिग बी ने कहा कि जया के संबंध में उन्होंने जो भी कहा वह कहने का उनको अधिकार है। क्योंकि उनको वह अपना खास मित्र मानते हैं।