गौ-रक्षा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बाद प.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि केवल बातों से काम नहीं चलेगा। हिंसा रोकने के लिए कुछ करना होगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार से दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं जहां उन्होंने गौ-रक्षा के नाम पर हो रही हत्यों पर गहरी नाराजगी जतायी थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य सरकारों से छद्म गौरक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के आह्वान के एक दिन बाद ही पंजाब पुलिस ने गौरक्षा दल के प्रमुख सतीश कुमार के खिलाफ गौरक्षा के नाम पर कुछ लोगों के साथ कथित रूप से मारपीट करने को लेकर मामला दर्ज कर लिया।
आगरा और मथुरा के दौरे पर आए आरएसएस के अखिल भारतीय गौ सेवा प्रमुख शंकर लाल का मानना है कि गाय के गोबर से मोबाइल का रेडिएशन रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि मोबाइल पर गोबर लगा देने से उसके रेडिशन का प्रभाव नहीं पड़ता है।