![विदेशी धरती पर कांग्रेस को और चिढ़ाया मोदी ने](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/adf7fc3a7e66143f1a663046b192577c.jpg)
विदेशी धरती पर कांग्रेस को और चिढ़ाया मोदी ने
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पूर्ववर्ती संप्रग सरकार पर उसकी पूरब की ओर देखों यानी लुक ईस्ट नीति पर चुटकी लेते हुए कहा कि हमने इसे बहुत देख लिया और अब वक्त है पूरब पर काम करने यानी एक्ट ईस्ट का।