![डेरे में तलाशी के दूसरे दिन गुरमीत की गुफा से साध्वी हॉस्टल तक सुरंग का पता चला](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a06cc7499aece7d5ac780424ab2991c4.jpg)
डेरे में तलाशी के दूसरे दिन गुरमीत की गुफा से साध्वी हॉस्टल तक सुरंग का पता चला
दूसरे दिन का सर्च ऑपरेशन करीब साढ़े छह बजे समाप्त हुआ। अब रविवार सुबह को यह फिर शुरू होगा। डेरा सच्चा सौदा में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।