!['बेटी बचाओ कार्यक्रम' से अनिल विज दरकिनार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/794aff743bed0160f7ab5ba2efa9472b.jpg)
'बेटी बचाओ कार्यक्रम' से अनिल विज दरकिनार
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पहल से अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को जोड़ने के हरियाणा सरकार के कदम पर सवाल उठाकर विवाद पैदा करने वाले राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज दावा किया कि उन्हें अभियान से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आमंत्रिात नहीं किया गया है।