![वाड्रा के खिलाफ जांच के चार मकसद](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/fea4bf638dcbeca640a63c043fdb3c3f.jpg)
वाड्रा के खिलाफ जांच के चार मकसद
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी के डीएलएफ और कांग्रेस राज में हुए तमाम जमीनी सौदों और भूमि उपयोग में बदलाव (सीएलयू) के खिलाफ हरियाणा में शुरू हुई न्यायिक जांच को लेकर सत्ता के गलियारों में चर्चाएं तेज हैं।