![देह व्यापार से किशोरियों को बचाने के लिए एक्स रे परीक्षण](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/444bf45ddf164ef3d4d50d9d2af809ae.jpg)
देह व्यापार से किशोरियों को बचाने के लिए एक्स रे परीक्षण
वेेश्यावृत्ति में किशोरियों के प्रवेश को रोकने की कोशिश के तहत यौन कर्मियों का एक संठगन देह व्यापार में शामिल होने वाली लड़कियों की उम्र का पता लगाने के लिए एक्स रे परीक्षण का इस्तेमाल एक उपकरण की तरह कर रहा है।