![नाजीमा बनीं मणिपुर की पहली मुस्लिम महिला उम्मीदवार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8134e892d91cbb54730282233b530184.jpg)
नाजीमा बनीं मणिपुर की पहली मुस्लिम महिला उम्मीदवार
मणिपुर की पहली मुस्लिम महिला उम्मीदवार नाजीमा बीबी का कहना है कि उनके चुनाव लड़ने के खिलाफ फतवा जारी होने के बावजूद वह घरेलू हिंसा के खिलाफ अपनी लड़ाई और मुस्लिम महिलाओं के उत्थान के लिए अपने प्रयास जारी रखेंगी।