![इंटरपोल बोला, विजय माल्या के खिलाफ सबूत मौजूद नहीं](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/041d053277a591c96923c3f0433dfd4a.jpg)
इंटरपोल बोला, विजय माल्या के खिलाफ सबूत मौजूद नहीं
बैंकों काेे करीब नौ हजार करोड़ रुपए की चपत लगाने वाले विजय माल्या के लिए अच्छी खबर है। इंटरपोल ने माल्या पर रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की प्रारंभिक समीक्षा पूरी कर ली है। इंटरपोल का कहना है कि नोटिस जारी करने के लिए माल्या के खिलाफ अब तक कोई आपराधिक मामला साबित नहीं हुआ है।