 
 
                                    राजनीतिक चंदा : आय का विवरण नहीं देने पर कर छूट खत्म हो जाएगी
										    राजनीतिक दलों पर बेनामी नकद चंदे की सीमा 20,000 रुपये से घटा कर 2,000 तक सीमित करने के बाद सरकार ऐसा कानूनी संशोधन करने जा रही है जिसके तहत उन्हें हर साल दिसंबर तक आय का विवरण विभाग में दाखिल करना जरूरी होगा। ऐसा नहीं करने उन्हें मिली कर छूट खत्म हो जाएगी।										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
			 
                     
                    