![रामदेव की 'पुत्रजीवक' दवा पर संसद में हंगामा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7c53a9f2a274a711f47aab79083e9403.jpg)
रामदेव की 'पुत्रजीवक' दवा पर संसद में हंगामा
राज्यसभा में गुरुवार को कई सदस्यों ने बाबा रामदेव पुत्रजीवक बीज दवा पर पर प्रतिबंध लगाने और इसे बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठी। बाबा रामदेव कई साल पहले भी अपनी दवाओं को लेकर विवादों में घिर चुके हैं।