![‘अगर जाधव को बचाया नहीं गया, तो यह सरकार की कमजोरी होगी’](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b73766aaf37261787712f59de5a42d25.jpg)
‘अगर जाधव को बचाया नहीं गया, तो यह सरकार की कमजोरी होगी’
भारतीय नागरिक कुलभूषण सुधीर जाधव को पाकिस्तान में फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद मंगलवार को लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर कुलभूषण जाधव को फांसी होती है, तो हम उसे सोचा समझा मर्डर कहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर जाधव को बचाया नहीं गया, तो यह सरकार की कमजोरी होगी।