![शिवसेना ने कहा, गुंडे की तरह व्यवहार कर रहा एयरलाइन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9a07b1305866397d82309cc0046942a2.png)
शिवसेना ने कहा, गुंडे की तरह व्यवहार कर रहा एयरलाइन
शिवसेना ने आज एयरलाइन कंपनियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि एयरलाइन कंपनियां गुंडे की तरह व्यवहार कर रही है। सेना ने कहा कि वह आतंकवादियों को तो विमान में सवार होने दे रही है, लेकिन आम लोगों पर प्रतिबंध थोप रही है।