![नोटबंदी : अलीगढ़ के संकटग्रस्त ताला उद्योग का दम निकला](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/09e1236e6d6022f025442684fdd9f4b7.jpg)
नोटबंदी : अलीगढ़ के संकटग्रस्त ताला उद्योग का दम निकला
मुगलों के दौर से ताले अलीगढ़ की पहचान बने हुए हैं लेकिन यहां का ताला उद्योग अब संकट में है जिसका खामियाजा इसमें काम करने वाले करीब एक लाख लोग उठा रहे हैं। नोटबंदी ने इस संकट को और गहरा दिया है। या यूं कहें कि इसका दम निकाल दिया है।