![फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग लेंगे दो महीने का पितृत्व अवकाश](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/179f84e8a4659ca1f701699d1b0b1a14.jpg)
फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग लेंगे दो महीने का पितृत्व अवकाश
फेसबुक के मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग ने अपने जीवन में परिवार के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि वह अपने पहले बच्चे के जन्म पर दो महीने का पितृत्व अवकाश लेने की योजना बना रहे हैं।