![हार्दिक फैक्टरः पूरे गुजरात में मोबाइल इंटरनेट पर रोक](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c866b57d5cee252a7b8155aafa73a966.jpg)
हार्दिक फैक्टरः पूरे गुजरात में मोबाइल इंटरनेट पर रोक
पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हार्दिक पटेल को हिरासत में लिए जाने के बाद गुजरात सरकार ने कानून व्यवस्था से निबटने और किसी अफवाह को फैलने से रोकने के लिए समूचे गुजरात में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर आज रोक लगा दी।