![यूपी में पत्रकार की मां को जिंदा जलाया, पुलिस पर आरोप](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e12d9d351665ee28460208bf86d279e5.jpg)
यूपी में पत्रकार की मां को जिंदा जलाया, पुलिस पर आरोप
यूपी में पत्रकार जगेंद्र सिंह के बाद अब एक पत्रकार की मां को कथित तौर पर जिंदा जलाकर मार डालने का मामला सामने आया है। दो पुलिसवालों पर रेप की कोशिश और जिंदा जलाने का आरोप लगाने वाली इस महिला ने आज सुबह दम तोड़ दिया।