![एके 47 राइफल खरीदना चाहता था आसाराम का शार्पशूटर: पुलिस](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/95cfdcbca1ca968a074deaf9cf2ec64f.jpg)
एके 47 राइफल खरीदना चाहता था आसाराम का शार्पशूटर: पुलिस
आसाराम के कथित अनुयायी कार्तिक हलदर ने एके 47 राइफल खरीदने की योजना बनाई थी ताकि वह अन्य गवाहों की भी हत्या कर सके। संदेह है कि आसाराम और उनके पुत्र नारायण साईं के खिलाफ बलात्कार के दो मामलों के तीन प्रमुख गवाहों की गोली मारकर हत्या हलदर ने ही की है।