![अफगानिस्तान में अमेरिका ने गिराया ‘सबसे बड़ा बम’, जानिए 5 प्रमुख बातें](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/fa84ebaeb26d90ca840fc5184b320cf3.jpg)
अफगानिस्तान में अमेरिका ने गिराया ‘सबसे बड़ा बम’, जानिए 5 प्रमुख बातें
अमेरिका ने अफगानिस्तान में अपना सबसे बड़ा गैर-परमाणु बम गिराया है। गुरुवार शाम करीब सात बजे हुए इस हमले में ISIS से जुड़े आतंकियों और बंकरों को निशाना बनाया गया है। ‘मदर ऑफ आल बॉम’ कहे जाने वाले इस धमाके में 18 लोगों के मरने की खबर है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।