![अर्णब गोस्वामी के खिलाफ टाइम्स ग्रुप ने दर्ज कराई कंटेंट चोरी की शिकायत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/25a587f04b5f7b4e1acb18f3ea178cb1.jpg)
अर्णब गोस्वामी के खिलाफ टाइम्स ग्रुप ने दर्ज कराई कंटेंट चोरी की शिकायत
टाइम्स नाउ न्यूज चैनल चलाने वाली बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड (बीसीसीएल) ने रिपब्लिक टीवी के अर्णब गोस्वामी पर कंटेंट चोरी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। बीसीसीएल ने अपने पूर्व सहयोगी गोस्वामी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने हाल ही में प्रसारित लालू प्रसाद यादव और शशि थरुर की फोन रिकार्डिंग टाइम्स नाउ से चुराई है।