![इलाज के लिए न डाॅक्टर हैं और न दवा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/44c96c07d78ae2e8baf698a4f6ed8391.gif)
इलाज के लिए न डाॅक्टर हैं और न दवा
पूर्वी उत्तर प्रदेश के पिछड़े जिले गाजीपुर में स्वास्थ्य सेवाओं का इतना बुरा हाल है कि यहां के अस्पतालों को ही इलाज की जरुरत महसूस होने लगी है। डाॅक्टर और दवा दोनों ही जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की समस्या है।