![सीबीआई पहुंची अदालत, मित्रा पहुंचे अस्पताल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/fc5b5cc2d9edf54e499c3d87bb24d8e6.jpg)
सीबीआई पहुंची अदालत, मित्रा पहुंचे अस्पताल
सारदा चिटफंड घोटाले के आरोपी एवं पश्चिम बंगाल के मंत्री मदन मित्रा की जमानत खारिज करवाने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज जहां कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया वहीं मित्रा आज सुबह कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गए।