![बांग्लादेश का पहला ट्रक सामान लेकर सीमा शुल्क डिपो पहुंचा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7284867f4b550e709ac6204017d39fef.jpg)
बांग्लादेश का पहला ट्रक सामान लेकर सीमा शुल्क डिपो पहुंचा
बांग्लादेश से आयातित माल लेकर वहां का एक ट्रक आज सीधे भारतीय सीमा शुल्क के कोलकाता डिपो पहुंचा। ऐसा एक दूसरे के वाणिज्यिक वाहनों को प्रवेश देने के एक क्षेत्रीय समझौते के चलते संभव हुआ और भारतीय सीमा शुल्क विभाग ने इसे एक ऐतिहासिक अवसर बताया है।