![तेलंगाना: हाईकोर्ट ने नौ और न्यायाधीशों को किया निलंबित](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/48cc88a4468737fa28d453cc65058375.jpg)
तेलंगाना: हाईकोर्ट ने नौ और न्यायाधीशों को किया निलंबित
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बीच न्यायाधीशों के अस्थायी आवंटन के खिलाफ आंदोलन और तेज हो गया है। हैदराबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को अनुशासनहीनता के आधार पर निचली अदालत के नौ और न्यायाधीशों को निलंबित कर दिया जिसके विरोध में राज्य के 200 न्यायिक अधिकारी 15 दिन के लिए सामूहिक अवकाश पर चले गए।