ऐसा कौन संगीत प्रेमी है, जिसे पंचम के गीत पसंद न हों। अपने गीतों से बॉलीवुड में सबको दीवाना बनाने वाले राहुल देव बर्मन यानी पंचम दा का आज जन्मदिन है। वैसे तो वह कोलकाता (तब कलकत्ता) में जन्में थे लेकिन अपनी धुनों से उन्होंने पूरे जमाने को अपना बना लिया।
रिमझिम गिरे सावन,मेरे नैना सावन भादों, ओ मेरे दिल के चैन, करवटें बदलते रहे, तुझसे नाराज नही जिंदगी, तुम आ गए हो नूर आ गया है या यम्मा-यम्मा या जय-जय - शिवशंकर जैसे थिरकने वाले गीत, पर शायद ही कभी जानने की कोशिश की हो, कि आखिर कौन था वो चितेरा जिसने ऐसा कालजयी संगीत दिया।
आरडी बर्मन पर पंचम अनमिक्सड : मुझे चलते जाना है नाम से वृत्तचित्र के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त ब्रह्मानंद एस सिंह का मन संगीत में रमता है। अभी वह प्रसिद्ध गजल गायक जगजीत सिंह पर कागज की कश्ती नाम से फिल्म बना रहे हैं। बाल मजदूरों पर भी वह एक संवेदनशील फिल्म झलकी बना चुके हैं।
आज राहुल देव बर्मन का 76वां जन्मदिन है। सुरों के इस बादशाह को लोग पंचम के नाम से ज्यादा जानते हैं। राहुल देव बर्मन ने अदि्वतीय संगीत रचा। उनके गाने आज भी ताजा लगते हैं और उतने ही अच्छे लगते हैं जितने उस पीढ़ी को लगते थे जो उन पर जां निसार करती थी।