जब बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में टकराती हैं तो सबसे बड़ा सवाल होता है, कमाई कौन करेगा। कमाई का तो पता नहीं पर दर्शक डैडी के बजाय पोस्टर बॉएज देखना ज्यादा पसंद करेंगे यह कहा जा सकता है।
फिल्म ‘कहानी-2’ और ‘बेगम जान’ जैसी एक के बाद एक हिट फिल्में देने वालीं बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा विद्या बालन एक फिर अपने दिसंबर धमाके के साथ फुल इंटरटेनमेंट फिल्म में वापस आ रही हैं।