![GST को लेकर कांग्रेस का BJP पर निशाना, कहा- ‘कब जागेगी अहंकारी भाजपा सरकार’](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/abcf693a46d1190b2a1491df9d6287b5.jpg)
GST को लेकर कांग्रेस का BJP पर निशाना, कहा- ‘कब जागेगी अहंकारी भाजपा सरकार’
गत माह 30 जून की आधी रात को संसद के सेंट्रल हॉल में लॉन्च हुए जीएसटी का विरोध आज भी जारी है। कांग्रेस ने पूरे देश में लागू जीएसटी प्रणाली को लेकर एक बार फिर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।