रितेश सिधवानी मनसे के विरोध समाप्त करने के निर्णय से खुश
फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी खुश हैं कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने शाहरूख खान की फिल्म रईस के प्रदर्शन पर विरोध नहीं करने का निर्णय किया है। इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने काम किया है। मनसे पाकिस्तानी कलाकारों वाली फिल्मों के प्रदर्शन का विरोध कर रही थी। हाल में ही पार्टी ने रईस, ए दिल है मुश्किल और डियर जिंदगी के प्रदर्शन पर अपना विरोध समाप्त करने की घोषणा की है। इन सभी फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों ने काम किया है।