![बुरहान की बरसी पर पिता ने की लोगों से शांति की अपील](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e72c364b4a162633ec420583432454a8.jpg)
बुरहान की बरसी पर पिता ने की लोगों से शांति की अपील
हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी की मौत की पहली बरसी पर उसके पिता मुजफ्फर अहमद वानी ने कश्मीर घाटी में खून-खराबे की जगह शांति और एकता स्थापित करने की बात कही है। बुरहान के पिता ने एक विडियो मेसेज जारी कर लोगों से कहा है कि वो बेटे की बरसी पर वह किसी तरह की अप्रिय घटना या हिंसा नहीं चाहते है। वह सिर्फ शांति और एकता चाहते हैं।