![सुनंदा पुष्कर मामला: पाक पत्रकार मेहर तरार से दिल्ली में हुई पूछताछ](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/50c69faff4af0daac65b86512f030fc2.jpg)
सुनंदा पुष्कर मामला: पाक पत्रकार मेहर तरार से दिल्ली में हुई पूछताछ
कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत से कुछ घंटे पहले उनके साथ ट्विटर पर हुए विवाद में शामिल पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पूछताछ की है। इससे पहले भी फरवरी में मेहर तरार की पसंद के अनुसार नई दिल्ली के एक प्रमुख होटल में उनसे पूछताछ हुई थी।