लोकप्रियता के लिए आठों आयोजक शहरों में होगा आईपीएल का रंगारंग आगाज
आईपीएल और क्रिकेट की लोकप्रियता में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की के लिए बीसीसीआई हर कदम अब तक उठाता आया है। नए क्रम में अब आईपीएल को और लोकप्रिय बनाने के लिए मैच आयोजन के आठों शहरों में टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज किया जाएगा।