![उन्माद और लूटतंत्र के खिलाफ हमारा हाथ : राज बब्बर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c0a2bad3a19143ba5734f97441cacdf2.jpg)
उन्माद और लूटतंत्र के खिलाफ हमारा हाथ : राज बब्बर
कांग्रेस से उत्तर प्रदेश की कमान 64 वर्षीय मंजे हुए राजनेता और पांच बार फिल्मफेयर अवार्ड जीत चुके अभिनेता राज बब्बर को सौंपकर पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की पसंद पर मुहर लगा दी है। सांप्रदायिक उन्माद से टकराने के लिए अपने तीखे तेवर के लिए जाने वाले राज बब्बर अपने पुराने फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं, भाजपा अध्यक्ष को तड़ीपार, जिलाबदर, प्रदेश को जलाने वाले के तौर पर चिन्हित करते हैं।