![आप विधायक अमानतुल्ला को चेतावनी के साथ मिली जमानत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8f2b4abad575216b4e53e43de5cfb0f7.jpg)
आप विधायक अमानतुल्ला को चेतावनी के साथ मिली जमानत
एक महिला को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को गुरूवार को अदालत से जमानत मिल गई। लेकिन अदालत ने जमानत देने के साथ उन्हें आगाह किया कि वह शिकायतकर्ता से न तो संपर्क करें और न ही उसे धमकी दें।