कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक किसान रैली के साथ्ा ‘किसान आक्रोश आंदोलन’ की शुरुआत की। राहुल गांधी ने कहा कि आज उन्हें लोकसभा में किसानों के मुद्दे पर बात करने के लिए समय मांगा, पीएम नरेंद्र मोदी भी वहां मौजूद थे, लेकिन हमें एक मिनट भी नहीं दिया गया।
जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में आज से शुरू होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की पूर्वसंध्या पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच काफी झड़पें हुई हैं। इस बीच पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारों और मिर्ची पाउडर का भी छिड़काव किया। जवाब में प्रदर्शनकारियों ने भी पुलिस पर बोतलों, पत्थर और कई अन्य चीज़ों से हमला किया।
भाजपा हटाओ, देश बचाओ रैली राजद की रैली है बिहार के महागठबंधन की नहीं। इसमें गैर भाजपाई दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। इसमें यह बात मायने नहीं रखती कि इसमें जदयू शामिल होगी या नहीं।
बॉलीवुड के सुलतान सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ 23 जून यानि कल रिलीज होने वाली है। लंबे समय से चर्चा में रहने वाली इस फिल्म का इंतजार फैंस बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। सलमान खान पिछले कई दिनों से इस फिल्म के प्रमोशन में जी जान से जुटे हुए हैं।
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने अपने कार्यकाल के समाप्त होने से एक महिने पहले दो मामलों में दायर दया याचिकाओं को खारिज कर दिया है। इन दो याचिकों के खारिज होने के बाद राष्ट्रपति द्वारा अब तक खारिज की गयी कुल दया याचिकाओं की संख्या 30 हो गयी है।