![कमल हसन ने कहा- क्षेत्रीय सिनेमा को बर्बाद कर देगा जीएसटी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/06ee56a7a051d1845d77be590a1101e9.jpg)
कमल हसन ने कहा- क्षेत्रीय सिनेमा को बर्बाद कर देगा जीएसटी
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता और निर्माता कमल हासन ने एक ओर जहां एक भारत, एक कर (जीएसटी) का समर्थन किया है। वहीं, दूसरी ओर उन्होंने कहा कि जीएसटी बिल फिल्मी बिजनेस को बरबाद कर देगा। इस पर उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो वह फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देंगे।