![पीएम मोदी ने नियमों को ताक पर रख शिवपाल के आईएएस दामाद को दी मदद](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/97c9cebb09ca9446eeea8947e037e918.jpg)
पीएम मोदी ने नियमों को ताक पर रख शिवपाल के आईएएस दामाद को दी मदद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा नेता शिवपाल यादव के आईएएस दामाद को मदद पहुंचाने में अपने ही मंत्रालय की राय को अनदेखा किया है। दामाद अजय यादव को प्रतिनियुक्ति पर एक राज्य से दूसरे राज्य में लाने के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली नियुक्ति कमेटी ने अपने ही कार्मिक मंत्रालय की तीन-तीन बार की आपत्तियों को नजरअंदाज किया।