![शाहरूख को यह क्या हुआ](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9b6597bd28521683bf94ef4fa5807127.jpg)
शाहरूख को यह क्या हुआ
अपने सहकलाकारों के प्रति शाहरूख का प्रेम कम ही देखने को मिलता है। लेकिन आजकल वह अपने जूनियरों की खूब तारीफ कर रहे हैं। हाल ही में सोनू सूद की तारीफ के बाद इस बार वरुण धवन का नंबर आया है। शारूख आजकल दूसरों की तारीफ में इतने व्यस्त हैं कि सभी को लग रहा है उन्हें अचानक क्या हुआ है।