![पूरा श्रेय चेज की बल्लेबाजी को : होल्डर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a47866615eebbced6a95176da12ba9a6.jpg)
पूरा श्रेय चेज की बल्लेबाजी को : होल्डर
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 137 रन बनाकर मैच बचाने वाले रोस्टन चेज की जमकर तारीफ की लेकिन यह भी कहा कि श्रृंखला के बाकी मैचों में भी उन्हें यह लय कायम रखनी होगी।