![बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाएगी दिल्ली भाजपा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a95fb3a697e975a8f008d072e0b2e020.jpg)
बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाएगी दिल्ली भाजपा
लोगों को सफाई के मामले में संदेश देने के लिए सात मई को दिल्ली भाजपा बड़ा अभियान चलाएगी। इसका मकसद निगम में जीतकर आए पार्षदों को अभी से अपने काम के प्रति सजग करना है। इसमें डेरा सच्चा सौदा व कई एनजीओ भी शिरकत करेंगे।