बांग्लादेश में आईएसआईएस समर्थक होने का दावा करने वाले संदिग्ध इस्लामी चरमंपथियों द्वारा रामकृष्ण मिशन के प्रमुख को जान से मारने की धमकी के मामले को गंभीरता से लेे हुए रविवार को भारतीय उच्चायुक्त ने मिशन परिसर का दौरा किया।
मध्य भारत के भील आदिवासियों की संस्कृति में ऐसा माना जाता है कि मृत और जीवित आत्माएं एक ही साथ एक ही क्षेत्र में निवास करती हैं। मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान के इलाकों में पाई जाने वाली इस भील जाति से जुड़ी ऐसी ही कई अन्य परंपराओं और रीति-रिवाजों को विक्रम मोहन ने एक समकालीन नृत्य नाटिका में समेटा है। उन्होंने इसका नृत्य निर्देशन भी किया है।