![पाकिस्तान में मोदी के फैसले की तारीफ, वहां भी उठी नोटबंदी की मांग](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/444f951ea79bc8efbba49ea5a89195e3.jpg)
पाकिस्तान में मोदी के फैसले की तारीफ, वहां भी उठी नोटबंदी की मांग
भारत में भले ही 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की आलोचना हो रही हो। लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान में मोदी के इस फैसले की खूब तारीफ हो रही है। खासकर पाकिस्तान के विपक्ष ने भारतीय पीएम के फैसले की जमकर तारीफ करते हुए वहां भी 1000 और 5000 के पूराने नोट बंद करने की मांग की है।